द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। जबलपुर की सिहोरा तहसील में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री और अधिक दामों रमें शराब बिक्री को लेकर लगातार चर्चाओं का बातार गर्म है। तो वहीं ताजा मामला जुलाई का सोमने आया है। जिसमें नाम न छपने की शर्त पर व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा मझौली वायपास स्थित शराब दुकान से 218 रू एमआरपी की एक शराब की बोतल खरीदी और शराब दुकान चला रहे व्यक्ति द्वारा 250 रूपये लिए गए, और उसके द्वारा बिल की मांग की गई तो उसे व्यक्ति के साथ दुकान कर्मचारी बद्तमीजी पर उतारु हो गए और कच्चा बिल थमा दिया जिसपर साथ लिखा है 250 रू एवं दिनांक के साथ समय भी अंकित है। और इसके बाद भी जब आज आबकारी विभाग सिहोरा के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार जैन से अधिक दामों पर बिक रही शराब पर कार्यवाही को लेकर जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि हमारे द्वारा कार्यवाही की जा रही है। और 6 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। परंतु उसके बाद ओ क्या कार्यवाही की गई उसका कुछ पता नहीं परंतु इन सब से आज यह स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि शराब माफिया सीड़िकेट बनाकर अधिकारियों की मिली भगत से मनमाने दामों पर शराब की बिकी्र कर रहा है और अधिकारी या तो हवा में कार्यवाहियां कर रहे है या फिर केवल कागजों पर ही कार्यवाहियों का दौर जारी है।
रेट सूची शराब दुकानों से गायब
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी शरा ब दुकानों में निधार्रित मूल्यों पर ही शराब ब्रिकी किए जाने के शासन ने आदेश दिए है। साथ ही रेट सूची चस्पा करने व मांग ेरने पर बिल भी उपलब्ध कराने कहा गया था।ंपरंतु सिहोरा खितौला में खंलुआम नियमों की धज्ज्यिां उड़ाकर मनमाने दामों पर शराब की बिकी जारी है।और देखने सुनने वाले जिम्मेदार अधिकारी हवा में कार्यवाहियां कर रहे है।
और शराब के नाम पर अवैध बसूली धड़ल्ले से चल रही है।
गोसलपुर शराब दुकान का भी यहीं हाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर जुझारी अग्रेजी शराब दुकान का भी एक मामला प्रकाश में आया है। जहां लगभग 200 रूपये एमआरपी की शराब 260 रूपये में धड़ल्ले से बेची जा रही है। ओर जिम्मेदार कहते है। हम कार्यवाही कर रहे है। ऐसे में तो हवा में ही कार्यवाहियां चल रही है। ऐसा प्रतीत होता है।
ठेकेदार से बात करो हम तो कर्मचारी है।
व्यक्ति ने बताया कि उसके द्वारा अधिक दाम लिए जाने की जब बात दुकान कर्मचारियांे से की तो डनहोने बद्तमीजी करते हुए कहा कि ठेकदार से बात करों उसके बताए गए रेट पर ही हमारे द्वारा शराब बेची जा रही है।
कार्यवाही के नाम लीपापोती
चर्चा का विषय बनी अधिक दामों पर हो रही शराब की बिकी को लेकर आमजनों ने बताया कि आकारी विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर लीपापोती का खेल जोरो से खेला जा रहा है। और सांठगांठ के चलते शराब माफिया ने खुली लूट मचा रखी है। और अनेक स्थानों में अपने एजेंटों के माध्यम से शराब की धडल्ले से बिक्री कराई जा रही है। और जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कुछ कार्यवाहियां करके वाहवाही लूटने से फर्सत नहीं है।