सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

भाई-बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर बहिनो ने सजाई भाईयों की कलाई पर्व पर रहा भद्रा का साया आज भी बंधेगी राखी

भाई-बहन के पवित्र स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर बहिनो ने सजाई भाईयों की कलाई
पर्व पर रहा भद्रा का साया आज भी बंधेगी राखी
सिहोरा द न्यूज़ 9 डेस्क। सावन जहाँ भक्ति भावना, पर्यावरण उल्लास और हर-हर महादेव की विशेष उपासना के लिए जाना जाता है वही यह माह भाई बहन के अटूट प्यार और विश्वास के लिए भी हमारे समाज में जाना पहचाना जाता रहा है। आज भले ही हम डिजिटल हो गये हों लेकिन ‘ज्यादा दिन नहीं हुए जब हम डिजिटल युग में नहीं थे गांव-गांव-शहर शहर में भाई बहन इस महीने की बेसब्री से प्रतीक्षा करते थे।
आज बहनों ने अपने भाईयों की लम्बी आयु की कामना को लेकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा।भाईयो ने भी इस मौके पर जिंदगी भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन दिया हिन्दू धर्मावलम्बियों का प्रमुख त्यौहारों में से एक भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीत यह पर्व पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महंगाई की मार के बावजूद दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई। वहीं बारिश ने थोड़ा खलल डाला लेकिन इसका बहनों के उत्साह पर कोई असर नहीं पडा़।
पंडित प्रवीण गौतम ने बताया कि धर्म ग्रंथों में यह स्पष्ट है कि रक्षा कवच बांधने की प्रथा शुरूआत महाराजा इंद्र की पत्नी ने की थी, जब देव और दानवों के बीच युद्ध चल रहा था और तब इंद्राणी ने अपने पति इंद्र की विजय कामना के लिए देव गुरु बृहस्पति द्वारा दिया गया रक्षा सूत्र चावल एवं सरसो को उनके दाहिने हाथ में बांधकर रक्षा और विजय की कामना की थी जिससे वह शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकें शास्त्रों में कई ऐसे प्रसंग हैं जहां गुरु शिष्य को बहन भाई को भक्त भगवान को रक्षा सूत्र बांधते हैं यह सूत्र दोनों के प्रेम को जोड़े रखने का एक माध्यम है।

बसों में रही भारी भीड

रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर बसो में काफी भीड़ भाड़ देखी गई जिसके कारण यात्रियों क भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रक्षाबंधन पर घर जाने वाले लोग बसों में भीड़ भाड़ के चलते परेशान होते देखे गए सिहोरा से ग्रामीण क्षेत्र के परिवहन साधन संचालकों द्वारा मौके का जमकर फायदा भी उठाया गया वही तिपहिया वाहनों में 10 से 15 सवारी तक कूट-कूट कर भरी गई

आसमान छूते मिठाई के दाम

रक्षाबंधन के चलते नगर की मिठाई दुकानों में भारी भीड़ रही ।महंगाई का असर मिठाइयों पर देखने को मिला औसतन 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी मिठाई में दर्ज की गई जिसके कारण बहिनो को अल्प मात्रा में ही मिष्ठान क्रय कर काम चलाना पड़ा ।मिष्ठान विक्रेताओं का कहना है कि दूध की खोवा सहित अन्य चीजों के दाम बढ़ने का सीधा असर मिष्ठान पर पड़ा है।
मनपसंद राखियों की भरमार

बाजार में सभी वर्गों की लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार राखी खरीदी बहनों ने विशेष अपनी रूचि के अनुसार फिल्मी एवं कार्टून करैक्टर वाली राखी खरीदी तो वहीं महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए पतली डोरी छोटी राखी व फैंसी जातियों को ही चुना वही ट्रेडिशनल लुक वाली गाड़ियां जिसमें शंकर रुद्राक्ष सहित पूजन सामग्रियों से बनी राखियां भी बहुतायत में खरीदी गई।
आज शुक्रवार को भी बंधेगी राखी
रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा का साया रहा और इसको लेकर लोगों मन में अनेक संसय रहे जिस कारण अनेक लोगो ने राखी का त्यौहार गुरुवार को तो बहुत लोग आज शुक्रवार को मनायेंगे। इस संबध में संत ब्रम्हानंद दास जी का कहना था की 11अगस्त 2022 को चन्द्रमा मकर राशि मै रहेगा और अगर इस दौरान भद्रा आ भी जाये तो भद्रा का निवास स्वर्ग मै रहेगा जिससे कोई भी शुभ कार्य करना श्रेष्ठ होगा।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।