सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

आटो रिक्शा चालकों की मनमानी के आगे नतमस्तक शासन प्रशासन, बिना परमिट, के दौड रहे आटों रिक्शों पर पर नहीं किसी की लगाम, कार्यवाही के नाम पर आश्वासन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।  सिहोरा खितौला में सैकड़ों की संख्या में दौड़ रहे बेलगाम आटों चालकों की मनमानी के आगे शासन प्रशासन भी नतमस्तक नजर आ रहा है। आपकों जानकारी के लिए बता दे की सिहोरा खितौला में लगभग पांच सौं से अधिक आटों दिनभर धमाचौकडी करते नजर आते है और इनपर लगाम कसने वाला शासन प्रशासन मौन धारण किए बैठा है।

बिना परतिट के दौड़ रहे सैकडों आटो
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा खितौला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई सैकड़ा आटों  बिना परमिट और बिना अनुमति के धड़ल्ले से दौड रहे है और किसी के पास फुर्सत नहीं की इन आटों चालकों से पममिट, फीटनेस, एनओसी, लायसेंस, और बीमा की जांच कर ले। और नजर मार ले की किन आटों चालकों के पास सिहोरा खितौला में आटों रिक्शा का परमिट है या नहीं है।

कटनी खमरिया, घाना के आटों धड़ल्ले से दौड  रहे सिहोरा खितौला और ग्रामीण क्षेत्रों में
जानकारी के अनुसार सिहोरा खितौला में इन दिनों कटनी, खमरिया और घाना के आटों धडल्ले से बेखौप दौड़ रहे है। अधिकतर आटों चालकों के पास परमिट तक नहीं है और सिहोरा खितौला में अगर कोई अन्होनी हो जाती है तो उन आटों में सवार यात्रियों को राहत राशि तक नहीं मिलती है और साथ ही अनेक आटों तो ऐसे है जिनका बीमा तकि नही है परंतु इन सब पर नजर रखने वाला शासन प्राासन हाथ पर हाथ धरे किसी बड़ी अन्होनी के इंतजार में बैठा  है।

मनमाने किराया पर नहीं लगाम
आज प्रातः एक यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा रेल्वे स्टेशन खितौला में आटों क्रं एमपी 21 आर 1182 के चालक द्वारा सिहोरा तक आने के लिए 30 रू की मांग की जा रही थी और उसके द्वारा जब बोला गया की 10 रू किराया लगता है तब उस आटों चालक द्वारा यात्री को ले जाने से मना कर दिया गया। इससे साफ प्रतीत होता है आटों चालकों द्वारा मनमानी करते हुए अवैध किराया की बसूली भी धड़ल्ले से की जा रही हैं परंतु इनकों देखने किसी को फुर्सत नहीं है।

नाबालिक दौड़ा रहे आटों रिक्शा
जानकारी अनुसार अधिकतर आटों चालकों के पास तो लायसेंस तक नहीं है इौर या फिर नाबालिकांे के द्वारा धड़लले से आटों दौडाए जा रहे है।

शाति समिति की बैठक में दिया गया था आश्वासन कार्यवाही आज तक नही
गत माह श्री कुष्ध जन्माष्टठमी के अवसर पर थाना सिहोरा में अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पारूल शर्मा, तहसीलदार शशांक दुबे, थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह सहित गणमान्य जनों की उपस्थिती में आयोजित बैठक में अवैध रूप से बिना परमिट और बीमा के चल रहे आटौ चालको पर कार्यवाही को लेकर चर्चा के दौरान शासन प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया था। और जल्द कार्यवाही करने की बात भी कही गई थी परंतु आज तक कार्यवाही केवल आश्वासन पर ही चल रही है।

तत्काल ठोस कार्यवाही की मांग
नगर के गणमान्य जनों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध रूप से संचालित बिना परमिट और बीमा के चल रहे आटों चालकों पर कठोर कार्यवाही की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।