द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिले मेरा यही संकल्प है। हर गांव में सड़क, बिजली और पानी के सपने को सरकार साकार कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले यही सरकार का सपना है। उक्त आशय के उद्गार सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने बुधवार को जनपद पंचायत सिहोरा की धरमपूरा, टिकरिया पुरानी, बेला, कटरा रमखिरिया बंधा और जुनवानी कला में आयोजित शिविर में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करते हुए व्यक्त किए।
3000 से अधिक हितग्राहियों को वितरित किए हितलाभ
ग्राम पंचायत धरमपुरा में आयोजित शिविर में लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना की शुरुआत करते हुए 9 बेटियों को लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मौके पर 875 आवेदनों का निराकरण किया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत 239 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। स्वामित्व योजना के तहत 425 हितग्राहियों को पट्टे, पशुपालन के तहत 26 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 30 खाद्यान पात्रता पर्ची, 30 उज्जवला योजना, भवन संनिर्माण, पीएम आवास, पीएम पीएम किसान सम्मान निधि के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, जनपद उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, अनीता गोटिया, केके दुबे, शेरू चौरसिया, गोलू शर्मा, चंदन विश्वकर्मा, गुड्डू पटेल, मुकेश चौरसिया, धर्मेंद्र विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे।
ग्राम पंचायत टिकरिया पुरानी
शिविर में सैकड़ों प्रकरणों का निराकरण हुआ। 30 लाडली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाण पत्र, 74 शौचालय स्वीकृति एवं स्वामित्व योजना के 150 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र के अलावा बीपीएल कार्ड, पशुपालन, फौती, नामांतरण, बंटवारा, पीएम आवास, शौचालय, भवन संनिर्माण, खाद्यान्न राशन पर्ची, पीएम गरीब कल्याण योजना का निशुल्क राशन वितरण किया गया।
ग्राम पंचायत बेला
शिविर में 392 आवेदनों का निराकरण किया गया। स्वामित्व योजना के 184 पट्टे, नामांतरण, पीएम आवास, नक्शा शुद्धिकरण, पशुपालन विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड, फौती, नामांतरण, ग्रामीण पथ विक्रेता, भवन निर्माण के साथ कर्मकार मंडल के कार्ड वितरण के साथ हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया।









