द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश।आज दिनांक 11 /09/ 2021 को श्रीमती बबीता गोटिया के निज निवास पहरेवा में समय दोपहर 12:00 बजे बसपा द्वारा अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,
उक्त बैठक के मुख्य अतिथि जबलपुर संभाग प्रभारी साहब सेठ बाल किशन द्वारा आगामी 23 सितंबर 2021 को अमर शहीद राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की 164 वें बलिदान दिवस को शहादत भूमि एल्गिन अस्पताल, माल गोदाम के पास स्टेशन के सामने बड़े पैमाने पर मनाया जाना है, जिसको लेकर चर्चा की गई, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बसपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा संकल्प लिया गया, साथ ही नगर सिहोरा की सत्ता बहुजन समाज के हाथों सौंपने का वचनबद्ध संकल्प लिया गया, बैठक के अवसर पर
एड. लखन अहिरवार जिला अध्यक्ष जबलपुर, ओम समद ,( पूर्व जॉन प्रभारी जबलपुर) ,मुकेश सूर्यवंशी,
सचिन बंशकार (नगर अध्यक्ष सिहोरा) ,राजेश कोल, जितेन दीवान, चंद्र प्रकाश चौधरी, बेलन सिंह मरावी, रोशनी पटेल, मनोज पटेल आकाश कोल, मनोज तंत्र बाय, राकेश महोबिया सहित समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।