द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा दिवंगत मुख्य नगर अधिकारी (सीएमओ) शैलेंद्र ओझा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, उपाध्यक्ष शारदा तिवारी सहित समस्त पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने दिवंगत सीएमओ शैलेंद्र ओझा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित जनों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शैलेंद्र ओझा के कार्यकाल को स्मरण करते हुए उनके सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और नगर विकास के प्रति उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।









