द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी सभी शिवालयों में दिनभर बम बम भोले कि गूंज होती रही। सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिर बाबाताल में ब्राह्मण समाज सिहोरा के तत्वावधान में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण में जहां सभी वर्ग की महिलाओं बच्चों युवतियों ने पूर्ण श्रद्धा भक्ति भाव के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया। मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा सुबह 7 बजे से चल रहे आयोजन में दोपहर बारह बजे तक ही सारी कोपर पार्थिव शिवलिंग निर्माण से भर चुकी थी। फिर पंडित राजा भैया मिश्रा ने सभी कोपरो में बने शिवलिंग का विधिवत अभिषेक पूजन कराया उसके उपरांत सभी का हिरन नदी नृसिंह मंदिर घाट में विधिवत विसर्जन किया गया। इसके अलावा नगर उपनगर के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों ने पूजन अर्चन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण समाज के संरक्षक अश्वनी कुमार पाठक,नंदकुमार परौहा,जय प्रकाश दुबे,अध्यक्ष राकेश पाठक,सुरेन्द्र तिवारी,प्रवीण कुररिया,गोपाल पाठक,अनिरुद्ध त्रिवेदी,प्रमोद बर्मन आदि भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।
शक्ति संस्थान सांई मंदिर में आयोजन
श्रावण मास पर शक्ति संस्थान सांई मंदिर में 27 से 29 जुलाई तक तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एंव रुद्राभिषेक का आयोजन परम पूज्य 1008 बनवारी दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमें आचार्य मनेन्द्र तिवारी मोनू महाराज ने पार्थिव शिवलिंग का विधिवत पूजन-अर्चन अभिषेक के साथ सभी का विसर्जन कराया । आयोजन को सफल बनाने में सूर्यकांत पांडेय, विनीत विश्वकर्मा,धर्मेश चौबे,संदीप बच्चू मिश्रा, अमित मिश्रा,आशीष सोनी, अज्जू मिश्रा,पंकज उपाध्याय ,अक्षत कान्हा पांडेय,हर्ष,अतुल दूबे,सिद्धार्थ पटेल,राजेश चौरसिया आदि भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।









