सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुँचे छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य व वरिष्ठ प्रचारक। संघ कार्यालय में हुआ शिविर का आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार 26 मार्च को भी केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया गया , आयोजित शिविर में जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मनीष व्यास द्वारा इलाज़ कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी,शिविर में अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया गया, लगभग 18 माह से संचालित निःशुल्क होम्योपैथीक स्वास्थ्य में छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रांतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य व महाकौशल एवं छत्तीसगढ़ प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक लाल बिहारी सिंह संघ कार्यालय पहुँचे उन्होंने संचालित निःशुल्क शिविर का जायजा लिया और सभी को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित भावना से कार्य करने प्रेरित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही समाजसेवी मधुर दुआ के द्वारा मरीजों को पेयजल उपलब्ध कराने एक जल कंटेनर केशव पुण्य स्मृति सेवान्यास को भेंट किया गया। इस अवसर पर- डॉक्टर मनीष व्यास, प्रमोद साहू, राकेश मालवीय,विनोद खत्री, विनोद श्रीवास्तव, मधुर दुआ,  संतोष श्रीवास, नीरज शर्मा, शीलू ब्यौहार, प्रदीप जायसवाल, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुँचे छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य व वरिष्ठ प्रचारक। संघ कार्यालय में हुआ शिविर का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।