द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लगातार बिगड़ते मौसम ने रविवार शाम को फिर करवट ली। धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया। आंधी के चलते जहां से उड़ा नगर में कई भारी-भरकम पेड़ घरों में गिर गए जिससे घरों में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह तबाह हो गया इसके साथ ही कई घरों में लगे टीन के शेड हवा में पत्तों की तरह उड़ गए। बिजली के पोल धराशाई होने से शिवरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। आंधी और बारिश का दौर करीब आधा से एक घंटे तक एक सा बना रहा।
रविवार शाम करीब 5 बजे के लगभग अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश का क्रम शुरू हो गया। तेज अंधड़ के चलते वार्ड क्रमांक 7 सैयद बाबा की टोरिया में भारी घर भरकम पेड़ घर में जा गिरा। पेड़ के गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गृहस्ती का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया।
ऑटो में बिजली का पोल, हुआ चकनाचूर
तेज आंधी के चलते वार्ड क्रमांक तीन मल्लाह अनपरा में भारी-भरकम पेड़ बिजली के खंभे पर जा गिरा जिसके कारण बिजली का खंबा पास ही खड़े ऑटो में गिरने से ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वार्ड क्रमांक 5 स्थित आशीष सरदार के घर के पिछले हिस्से में लगे तीन का शहर तेज अंधड़ में पत्तों की तरह उड़ गया।
फ्लेक्स हवा में उड़े, खड़ी फसल को भी व्यापक नुकसान का अनुमान
अंदर और तेज बारिश का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब आधे घंटे तक धूल का गुबार दूर-दूर तक नजर आता रहा। तेज अंधड़ और बारिश के कारण खेतों में कटने के लिए खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्राम ढकड़वाह के किसान नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि उनकी डेढ़ अकल की खड़ी फसल सोमवार को कटना थी। तेज अंदर के चलते खड़ी फसल खेतों में बिछ गई है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गेहूं की खड़ी फसल तेज आंधी के चलते खेतों में बिखरने के कारण व्यापक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल सर्वे की मांग की है ताकि सर्वे के बाद उन्हें फसल से हुए नुकसान का मुआवजा मिल सके।