द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।
ज्ञान, बुद्घि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी को मनाया गया प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की आराधना का महापर्व गणेश उत्सव 31 अगस्त से प्रारंभ होकर 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। सिहोरा और खितौला के सार्वजनिक पंडालों सहित घरों में भगवान गणेश को शुभ मुहूर्त में विराजित किया गया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिहोरा थाना प्रांगण , कालभैरव चौक, वर्क शॉप, सहित अनेक स्थानों व घर घर में बुधवार को गणपति बप्पा विराजे। त्योैहार को लेकर धर्म प्रेमी भक्तों की तैयारी हो गई है,गुरुवार गणेश प्रतिमाओं से सजा रहा,बच्चों व बड़ों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को विधिवत श्रद्घालुओं द्वारा घर घर मे पूजा अर्चना कर विघ्नहर्ता श्री गणेश को विराजित किया। गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ गजानन की मूर्ति स्थापित की गई। और आकर्षक साज सज्जा की जा रही है।









