सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » नगर पालिका परिषद की बैठक में गूंजा मझौली बाईपास नाले के घटिया गुणवत्ताहीन निर्माण का मामला, लीपापोती में जुटा ठेकेदार

नगर पालिका परिषद की बैठक में गूंजा मझौली बाईपास नाले के घटिया गुणवत्ताहीन निर्माण का मामला, लीपापोती में जुटा ठेकेदार

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

उपाध्यक्ष ने सभी पार्षदों को फोटो दिखाकर उठाए गुणवत्ता पर सवाल, नाले के ड्राइंग डिजाइन सहित निर्माण की जांच की मांग

नगर पालिका परिषद सिहोरा की गत शुक्रवार को हुई परिषद की बैठक में मझौली बाईपास रोड में निर्माणाधीन नाले का मुद्दा छाया रहा। नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने नाले के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए गुणवत्ता ही निर्माण की फोटो सभी पार्षदों को दिखाई। सभी पार्षदों का कहना था कि नाले का निर्माण घटिया तरीके और गुणवत्ता हीन हो रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इसके बाद ही ठेकेदार को नाली निर्माण का भुगतान किया जाए।


मझौली बाईपास में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है। संबंधित नाले के निर्माण के दौरान ठेकेदार ने मनमाने तरीके से नाले का निर्माण शुरू कर दिया इसके अलावा नाले के निर्माण में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसको लेकर नगर पालिका परिषद सिहोरा की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे सहित सभी पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस से कहा कि जो भी नाला अभी तक बना है उसकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए साथ ही ठेकेदार को भुगतान पार्षदों की सहमति के बाद ही किया जाना सुनिश्चित हो। परिषद की बैठक के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा साथ ही उसे निर्देश दिए जाएंगे कि वह गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ही नाले का निर्माण करे।

नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे, उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, पार्षद रीता शुक्ला, अरशद खान, जवाहर कोल, कल्पना पांडे, लीला बर्मन, बेबी विनय पाल, जवाहर कोल, गौरा देवी विश्वकर्मा राजेश चौबे माधुरी दाहिया अंकुश नायक रमेश पटेल शारदा बर्मन की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद सिहोरा की बैठक नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित हुई।

 


नाले के घटिया निर्माण को लेकर लोगों में भी है भारी आक्रोश

बैठक में पार्षदों ने यह भी बताया कि नाले के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लगातार स्थानीय लोग पार्षदों को फोन कर घटिया तरीके से हो रहे नाली निर्माण को लेकर अपना आक्रोश भी जाहिर किया है। नाले में जगह जगह दरारें पड़ी हुई है।

 लीपापोती में लगा ठेकेदार
रहवासियों ने यह भी बताया है कि निर्माणाधीन नाला बनने के पहले ही उसमें जगह जगह दरारें पड़ गई है। और ठेकेदार संजीव मिश्रा उसमें लीपापोती करने नए नए पैंतरे जमा रहा है। कहीं दरारें छुपाने के लिए सीमेंट का घोल डाल रहा है तो कहीं मिट्टी से दरारों और निकले हुए सरिया को छिपा रहा है। जिससे उसकी करतूतों का किसी को पता न चल सके। वहीं रहवासियों का यह भी कहना है कि इससे घटिया और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य हो ही नहीं सकता और पूरा काम ही घटिया किस्म का है और ठेकेदार पूरी ताकत से इसमें लीपापोती कर अपनी करतूतों को छिपाने का प्रयास कर रहा है और सरकारी पैसों की खुले आम होली खेली जा रही है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होना चाहिए।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।