द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।गत शनिवार दोपहर सिहोरा में अचानक मौसम बदल तो आसमान पर काले बादलों के साथ तेज आंधी तूफान का दौर शुरू हुआ और साथ में करीब एक मिनट तक ओलावृष्टि का दौर चलता रहा। चने से बड़े और बेर से छोटे लगातार गिरते रहे। नौतपा के तीसरे करीब 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। ओलावृष्टि का यह क्रम से सिहोरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिला है। हालांकि बारिश से मूंग और उड़द की फसल को फायदा होने का अनुमान जताया जा रहा है लेकिन ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका भी है। तो वहीं आज भी मौसम ने अपना रूख बदला और तेज आंधी तूफान नजर आया जो वहीं बारिश के भी आसार नजर आ रहे है।









