द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।देश के स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जन-जन का सम्मान बढ़ाने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चारों विधानसभाओं सिहोरा मझौली पाटन बरगी एवं पनागर में कल 11 अगस्त शनिवार से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ करेंगी यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जबलपुर ग्रामीण सुभाष रानू तिवारी ने शुक्रवार को विश्रामगृह में हुई पत्रकार वार्ता में दी विधायक सिहोरा संतोष बरकड़े के मुख्य आतिथ्य पूर्व विधायक दिलीप दुबे की अध्यक्षता में हुई पत्रकार वार्ता में सभी देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील भी की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी पूर्व जिला महामंत्री अरुण जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिशिर पांडे विधानसभा प्रभारी अनुपम सराफ जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, सियोल जैन, अभिषेक जैन, सुग्रीम श्रीवास सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
