द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।नगर पालिका को विकास की एक और बड़ी सौगात मिली है। नगर पालिका में हो रहे विकास कार्य में और तेजी आएगी साथ ही आमजन को बड़ी सुविधाएं मिल सकेंगी। नगर पालिका परिषद सिहोरा को खितौला रोड से खम्परिया तिराहे तक डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 75 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। सांसद राकेश सिंह और विधायक नंदनी मरावी के प्रयासों से यह राशि नगर पालिका परिषद सिहोरा को मिली है। नगर पालिका चुनाव के तुरंत बाद अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने खितौला मोड़ से खितौला तिराहे तक रोड डिवाइडर और सेंट्रल लाइटिंग के लिए फाइल साइन की थी। खितौला रोड से खम्परिया तिराहे तक नगर के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए राशि की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। सांसद राकेश सिंह विधायक नंदनी मरावी और पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने इस राशि की मांग नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह से की थी, ताकि शहर के सौंदर्यीकरण और विकास को व्यवस्थित किया जा सके। नगर को मिली इस विकास की सौगात से विकास कार्यों में और तेजी आएगी और विकास को नए पंख लग सकेंगे।
