सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

साइकिल पाकर खिले उठे छात्राओं के चेहरे, स्कूल आने में नहीं होगी देरी

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

स्कूल चलें हम अभियान : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक की 32 छात्राओं को नवनिर्वाचित पार्षद ने प्रदान की साइकिलें

 

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने आने वाली छात्राओं के चेहरे साइकिल मिलते ही खिल उठे। दरअसल स्कूल चलें हम अभियान के तहत निशुल्क मुख्यमंत्री साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत 32 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

नगर पालिका परिषद सिहोरा के वार्ड क्रमांक 11 से नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद बेबी विनयपाल के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य कमलेश साहू की अध्यक्षता, समाजसेवी विनय पाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। भाजपा पार्षद बेबी विनय पाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा छात्राओं के लिए चलाई जा रही है योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। गांव से स्कूल पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को अब स्कूल पहुंचने और घर जाने में दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूल में पढ़ने आने वाली बेटियों के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही हैं। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विनय पाल ने कहा कि शाला में पढ़ने वाली छात्राओं की मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिक्षक सुप्रिया सिंह, एमके तिवारी, बृज किशोर गर्ग, प्रेम नारायण तिवारी, अलका तिवारी, कल्पना विश्वकर्मा, अर्चना गर्ग, विनोद पटेल, कार्तिका गुप्ता, करुणा तिवारी, अरुणा ज्योतिषी, रेखा कश्यप, राम सुजान तिवारी, राम सुजान दहायत, पीएल महोबिया, आरती बर्मन, रूपाली श्रीवास्तव, राजेश्वरी सोनी, दीपा नायक, वंदना पांडे, सरोज गौतम, गीता द्विवेदी उपस्थित रही।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।