सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही : दलाल सहित पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही : दलाल सहित पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। मझगवां पटवारी कार्यालय में नामांतरण के बदले 20 हजार की घूंस लेते हुए आज लोकायुक्त ने दलाल सहित पटवारी को धर दबोचा।आवेदक जितेंद्र सिंह पटेल पिता हल्के राम पटेल उम्र 44 वर्ष से खेती निवासी ग्राम सिंगोद की बहन सीमा पटेल की शादी अरविंद पटेल निवासी जुनवानी सिहोरा से हुई थी। आवेदक के जीजा अरविंद पटेल की दिनांक 24.04.2023 को करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिनका ग्राम जुनवानी में 1.23 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसका फौती नामांतरण करने के हेतु आवेदक की बहन द्वारा दिनांक 31 जुलाई को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया गया था। .हल्का पटवारी देवीदीन पटेल द्वारा उक्त कार्य करने के एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसे शिकायत सत्यापन उपरांत आज सह आरोपी शारदा पटेल निवासी कचनारिया को पटवारी देवीदीन पटेल के कहने पर रिश्वत राशि की प्रथम किश्त 10,000 रुपए ग्रहण करते ही रंगे हाथों पटवारी कार्यालय मझगवां में पकड़े गए। इस दौरान ट्रैप दल सदस्यो में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडेय एवं 4 सदस्यीय दल मौजूद रहा।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।