द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। जबलपुर रेंज के वन विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरगढ़ क्षेत्र के घुघरा से वन जीवों की हत्या कर दफनाने की खबर मुखबिर से प्राप्त होने पर वन विभाग सिहोरा की टीम की से प्राप्त जानकारी अनुसार घुघरा पर सर्च अभियान चलाकर कुछ नग वन जीव एवं कुछ व्यक्तियों को पकड़ा है। फिलहाल कार्यवाही जारी है। जिसमें सिहोरा, कुंडम, पनागर वन विभाग की टीम वृहत रूप में सर्चिग कर रही है। फिर पूरे मामले में बहुत से बड़े खुलासे होने की संभावना है। जिसपर अभी मामले की गंभीरता से जांच एवं कार्यवाही जारी है।
इनका कहना है।
उक्त मामले पर अभी कार्यवाही जारी है। हमारी टीमें लगातार सर्चिंग कर रही है। जिसके बाद आगे की स्थिती स्पष्ट हो सकेगी।
आकाशपुरी गोस्वामी, रेंजर वन विभाग, वन परिक्षेत्र सिहोरा









