द न्यूज 9 डेस्कं।जबलपुर। सिहोरा । गत दिवस रविवार की शाम खितौला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना प्रभारी संगीता सिंह के निर्देशन पर बंटी पड़रहा के मकान के पास खाली पड़े मैदान में घेरा बंदी कर दबिश दी जहां मनोज गौतम, विपिन कुमार , मुकेश कुमार, बादशाह निवासी खितौला एवं सत्यम तिवारी कंकाली मोहल्ला निवासी सिहोरा को जुआ खेलते गिरफ्तार करते हुए कुल 5700 रू की जप्ती की कार्यवाही की है। वहीं मौके का फायदा उठाकर कुछ जुआरी फरार हो गए।
