द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 75वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत देश में एक ही दिन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुभारंभ किया गया इसी कडी में ग्राम पंचायत सगोड़ी में पूजन अर्चन के पश्चात ध्वजारोहण किया गया साथ ही ग्राम की माताओं बहनों के द्वारा एक मटके में माटी जोड़कर मेरा देश मेरा माटी कार्यक्रम मनाया गया तथा सरपंच दीपक साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया श्री साहू ने वृक्षों के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर दीपक साहू सरपंच सचिव कान्हा पटेल सहायक रोजगार सचिव सुखदेव यादव शिक्षक गण अखिलेश माझी बीना तिवारी मधुरी उपाध्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजनी पटेल राम विशाल पटेल पांच भक्त राज सिंह ठाकुर प्रिंस दुबे उप सरपंच सोनू नामदेव संतराम चक्रवर्ती सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
