द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सिहोरा के खितौला में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिहोरा की लोकप्रिय विधायक नंदनी मरावी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा देवी सिंह प्रदेश के मंत्री कुलदीप सिंह राठौर एवं युवा मोर्चा के जबलपुर ग्रामीण के ऊर्जावान अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
युवा चौपाल में युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं को सरकार की युवा नीति और शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए जन-जन से इसे अवगत कराने और उसका लाभ दिलाने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन युवा मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष रचित चौरसिया द्वारा किया गया। जिसमें युवा मोर्चा जिला मंत्री पलाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष आयुष सेठी, पंकज तिवारी मनीष मोती श्रीपाल अंकित जैन लालू यादव अमन गुप्ता जी सजल करारिया अर्पित रमन यादव अमित कोल रमन चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे।