द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। वार्षिक शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल समापन हुआ।
उक्त प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और प्रत्येक प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सर्वप्रथम नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में छात्रों के द्वारा पी टी प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात विधिवत गेम्स की शुरुआत सैक रेस से की गई जिसमे छात्रों ने मैडल प्राप्त किये, दो दिवसीय उक्त आयोजन मे 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस,टॉफ़ी दौड़,बिस्किट दौड़, बोरा दौड़, फ्रॉग रेस, गेट रेडी एंड गो, संगीत कुर्सी, कॉइन रेस,मार्बल रेस,भाला फेंक,तवा फेंक,गोला फेंक,रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । सभी प्रतियोगिताओं में प्रत्येक विद्यार्थी की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम का शुभारम्भ जय प्रकाश तिवारी प्रभारी शास.प्राथमिक शाला,उ.श्रे.शि.बलराम बर्मन की उपस्थिति में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती ओम वात्री के द्वारा की गई, एवं प्रबंधक निशांत वात्री के निर्देशन में उक्त प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ. समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा, सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का पूरे कार्यक्रम में उत्साहवर्धन किया.
