द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर । सिहोरा के गुरजी गांव से 16 मई को लापता युवक का कंकालनुमा शव सोमवार को खितौला स्थित हरगढ़ के जंगल में मिला। घटनास्थल पर करीब 50 मीटर तक कंकाल के अवशेष फैले मिले। युवक का विवाह 12 मई को हुआ था जिसकी वजह से घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है। उसकी अकाल मौत से हाथों की मेहंदी छूटने से पहले नवविवाहिता की मांग का सिंदूर उजड़ गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि कृषि केंद्र गेट नंबर-2 के सामने हरगढ के जंगल में नरकंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी।


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक नर कंकाल बरामद किया जिसके अवशेष काफी दूर तक फैले थे। मौके पर ही चप्पल एवं कपड़ो में जूट की रस्सी लिपटी हुई मिली। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर एक पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल एमपी एमएल 0796 खड़ी मिली। जिसकी चाबी जान गंवाने वाले के कपड़ों में मिली। वाहन नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त गुरजी सिहोरा निवासी सोनू पटेल 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना की जांच के निर्देश दिए। परिजनों व दोस्तों से हुई पूछताछ में पता चला कि सोनू की शादी 12 मई का हुई थी। 16 मई को सुबह वह मोबाइल सुधरवाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। जो अगले दिन तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।घटनास्थल पर शराब की बोतल पाई गई। वहीं इस बात की संभावना जताई गई कि सोनू के शव को जानवरों ने नोंच खाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।









