द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा।अखिल भारतीय गड़रिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती श्रीपाल की उपस्थिती में आज पत्रकारवार्ता का आयोजन विजय रेस्टारेंट सिहोरा में किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीपाल द्वारा बताया गया कि पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर नारी शक्ति वंदन अथयान के तहत शक्ति सम्मेलन 2025 का आयोजन सिहोरा में होने जा रहा हैं साथ ही कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी
पत्रकार वार्ता के अवसर पर महिला अध्यक्ष ग्रामीण बेबी पाल, विनय पाल, राजेश पाल, सहित महासभा के सदस्यगण उपस्थित रहे।
