सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

खितौला रेल्वे ओवर ब्रिज बजट में शामिल

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर | सिहोरा- खितौला मझगवां रेल्वे क्रासिंग क्र 336 पर ओवर ब्रिज की बहुप्रतीक्षित मांग को मध्यप्रदेश के बजट में शामिल कर लिया गया है
उमरिया शहडोल को जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग
मझगवां रोड स्थित रेल्वे क्रासिंग 336 विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ औधोगिक क्षेत्र हरगढ़, उमरिया, व शहडोल के साथ खितौला शासकीय श्याम संुदर अग्रवाल महाविधालय को जोडने वाला एक मात्र मार्ग है और घंटों लगे जाम से आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


 ओवर ब्रिज न होने से लगता है घटों तक जाम
रेल्वे क्रांसिंग पर ट्रेनों के आते जाते समय रेल्वे फाटक के बंद होने के कारण घंटों तक लंबा जाम लगने के कारण आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ विकास में भी बाधा आ रही थी और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़़ता था तब कहीं जाकर मंजिल तक व्यक्ति नहीं  पहुँच पाता था।


फाटक बंद होने से अस्पताल  पहुँच पाने से पहले कई जिंदगियों ने तोडा दम
रेल्वे फाटक के बंद होने की स्थिती में मझगवां, पान उमरिया, व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को आकस्मिक स्थिती में लिए हुए घंटों तक एंम्बुलेंस फंस जाती थी और लंबे इंतजार के कारण अस्पताल पहुंचने के पहले मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता था। और प्रसुतिका महिला को अस्पताल ले जा रही जननी एक्सप्रेस भी घंटों जाम में फंसी रहती है

सिहोरा विधायक नंदनी मरावी के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी

खितौला मझगवां रेल्वे क्रांसिंग में प्रस्तावित ओवर ब्रिज की क्षेत्रवासियों द्वारा काफी लंबे समय से मांग कि जा रही थी जिसपर सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के समक्ष सिहोरा की प्रमुख ओवर ब्रिज की मांग को रखा था जिसपर श्री चैहान द्वारा ध्यान देते हुए ओवर ब्रिज को बजट में शामिल किया है।
पोल शिफ्टिंग और भू अर्जन व्यय बजट में शामिल
खितौला रेल्वे कं्रासिंग ओवर ब्रिज निर्माण में भू अर्जन और पोल शिफ्टिंग के लिए लगभग 7 करोड़ रू के होने वाले व्यय को बजट में शामिल कर लिया गया है और अब निर्माण कार्य जल्द ही प्रांरभ होगा।
 पान उमरिया मार्ग पर अंधे मोड़ का भी होगा सुधार कार्य
विधायक श्रीमती मरावी द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चैहान से हुई मुलाकात में क्षेत्र के पान उमरिया र्मा पर स्थित अंधे मोड़ पर हो रही आए दिन दुर्घटनाओं को लेरक भी चर्चा कि थी जिस पर श्री चैहान द्वारा अंधे मोड़ के सुधार कार्य हेतु 160 लाख रू का प्रावधान बजट में शामिल किया है
घंटों जाम से मिलेगी राहत
खितौला रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ होगा, ओवर ब्रिज के बन जाने से घंटों तक लगने वाले लंबे जाम और घंटों के इंतजार से सभी को राहत मिलेगी।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।