द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।गत दिवस जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील में मझगवां थाना अंतर्गत सैलवारा क्षेत्र के जौली ग्राम के घने जंगल के बीच रेड ऑक्सादठ के अवैध उत्खनन के चोरी का मामला प्रकाश में आया था। जहां खनिज चोरो नें हजारों पेड़ पौधों की अंधाधुध कटाई करके अवैध उत्खनन का खेल खेला है। बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के खनिज चोरों ने केवल पैसों के लालच में अपनी जेबों को गर्म करने के चक्कर में अंधाधंुध पेडों की कटाई कर डाली। और जब इन खनिज चोरों की सूचना प्रशासन तक पहुंची तो वन विभाग की एक टीम ने दबिश दी तो वहां से एक पोकलेन मशीन जप्त हुई लेकिन यह कार्यवाही केवल खाना पूर्ति बनकर रह गई अभी तक इतने बड़े मामले में ना तो किसी गुनहगार का नाम सामने आया और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई।
खनिज चोरी के मामले में नगर में चर्चा का विषय बना एक नेता का नाम
ग्राम पंचायत जौली में रेड ऑक्साइड की चोरी के मामले इस समय एक नेता का नाम जमकर सामने आ रहा है। और जमकर चर्चा का बाजार का गर्म है। कि इसी नेता के द्वारा पूर्व में अनेक ग्राम पंचायतों में जमकर अवैध उत्खनन किया गया था। और चोरी छिपे करोंड़ो का अवैध आयरन ओर तथा अन्य खनिजों को निकालकर राजस्व की होली खेली गई थी परंतु इस मामले में भी प्रशानिक अधिकारियों की चुप्पी चर्चा का विषय है। जबकि जांच कराकर इन खनिज माफियों पर कड़ी कार्यवाहियां होनी चाहिए और राजस्व की वसूली भी की जानी चाहिए।
किसके संरक्षण में चल रहा अवैध खनिजों के उत्खनन का खेल
खनिज चोरी के मामले में वन विकास निगम की टीम ने दबिश देकर पोकलेन मशीन तो जप्त कर ली परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही के नाम पर आश्वासन ही दिए जा रहे है। यह सब खेल किसके इशारों पर किसकी मिली भगत से चल रहा था अभी तब प्रशासन के हाथ खाली है। वहीं ग्राम वासियों सहित जिम्मेदार नागरिकों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन खनिज चोरों की तलाश कर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही की जाए।