द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा।।नगर के प्रसिद्ध देवालय माता कंकाली मंदिर में कल विशाल भंडारे का आयोजन सिहोरा के समाजसेवी मधुर दुआ द्वारा दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया किया गया है। साथ ही माता कंकाली का श्रृंगार भी किया जाएगा। सभी नगरवासियों से अपील है। कि विशाल भंडारे में पहुँच कर पुण्य लाभ अर्जित करें।









