सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

गोवंश के संरक्षण के लिए गोसलपुर में गौशाला का हो रहा संचालन, शासन से जमीन का नहीं हुआ आवंटन

विद्यासागर सेवा आश्रम समिति ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

निराश्रित एवं वृद्ध गोवंश के संरक्षण एवं सेवा के लिए विगत 13 वर्षों से विद्यासागर सेवा आश्रम समिति द्वारा सम्मेद गिरी गोसलपुर में गौशाला का संचालन कर गोवंश की सेवा की जा रही है। हाईवे में वाहन आदि से दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को संस्था एंबुलेंस से गौशाला में लाकर उनका इलाज एवं सेवा करती है, लेकिन गौशाला समिति द्वारा 12 वर्षों से जमीन के आवंटन के कई प्रयास किए गए लेकिन गौशाला संचालक के लिए शासन से जमीन का आवंटन नहीं हो पाया  यह बात समिति के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कटनी सड़क मार्ग से जबलपुर जाते समय बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के निवास पर कही। पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर गौशाला संचालक के लिए जमीन आवंटित किए जाने की मांग की।
समिति के संरक्षक अरूण जैन, राकेश जैन, अध्यक्ष शैलेंद्र जैन (मिंकू), सचिव इंजी. सुनील जैन, कार्यकारी अध्यक्ष  अनिल जैन, सदस्य अमित जैन, संदीप जैन, यतेंद्र जैन नए मुख्यमंत्री को ज्ञापन में बताया कि समिति के पास भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण गौशाला संचालन के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा गौशाला का खसरा नंबर 142/1 (एस) ग्राम गोसलपुर की जमीन पर संचालित हो रही है। इसरार खरे का रकवा 14.9500 हे. जो मध्य प्रदेश शासन की है। उक्त खसरे में से 10 एकड़ जमीन समिति के संचालन के लिए आवंटित की जाए।

दुर्घटनाग्रस्त मृत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए इस्ट्रीमीनेटर  यंत्र की हो स्थापना

हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त गोवंश लाकर उनका इलाज एव सेवा के बाद भी उनकी मृत्यु हो जाती है या रोड पर मृत गोवंश के निराश्रित पड़े सब की दुर्दशा होती रहती है। इन शवों के अंतिम संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है यह बहुत बड़ी विडंबना है जीवित अवस्था में गोवंश के साथ भारत में अत्याचार लगातार हो रहा है और मृत्यु के उपरांत भी गोवंश को कुत्ते नोचते हैं और अन्यत्र स्थान में वह बदबू मारती है। अतः आपसे अनुरोध है कि शिवरा विकासखंड में हाईवे के समीप अमृत गोवंश के अंतिम संस्कार के लिए इस्ट्रीमीनेटर की व्यवस्था कराई जाए जिससे मृत्यु प्रांत उनका अंतिम संस्कार अच्छे तरीके से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।