द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच पदाधिकारी नीतेश खरया , जितेन्द्र श्रीवास,ओमप्रकाश पटैल,संतोष वर्मा द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन गत दिवस कर बताया कि सिहोरा जिला बनाये जाने को लेकर मंच द्वारा सिहोरा,ढीमरखेडा,बहोरीबंद,मझौली के लोगो के बीच मे पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया जिसमें पोस्टकार्ड के माध्यम से बीजेपी सरकार द्वारा राजपत्र में प्रकाशन के 20 वर्ष बाद भी सिहोरा जिला नही बनाये जाने की बात पोस्टकार्ड लिखकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह ,बीजेपी अध्याक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पर्त्भेजकर परिवार सहित बीजेपी को वोट न देने व बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता त्याग की बात लिखी गई आमजन द्वारा सभी माननीय को पोस्टकार्ड भेजे गए, मंच के द्वारा लगभग 5 हजार कार्ड का वितरण किया गया जिसें 2 हजार कार्ड पोस्ट द्वारा सीधे गृहमंत्री के पास भेजने की बात कही पत्र में सिहोरा की गौरवगाथा भी लिखी गई जिसमें सिहोरा देश का केन्द्र बिन्दु है एशिया की सबसे बड़ी सिंघाडा मंडी,सहकारिता की जन्मभूमि,देश का प्रथम रेगुलेटर ,989 गांवों की देश की सबसे बडी तहसील का जिक्र किया गया साथ ही लिखा गया कि 21.10.2001 को जिला की घोषणा की गई 11.07.2003 चतुर्थ सीमा निर्धारण राजपर्त्का प्रकाशन किया गया 01.03.2003 को केबिनेट में सिहोरा जिला की मंजूरी दी फिर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अधिकारियों की पदस्थापना नहीं हो पायी 2003 में म.प्र.में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की मुख्यंमंत्री उमाभारती द्वारा सिहोरा जिला घोषित और देवउठानी ग्यारस नवम्बर 2004 को विधिवत जिला में अधिकारियो की पदस्थाना की घोषणा की गई 18 माह कांग्रेस की प्रदेश सरकार एवं लगभग 19 वर्ष बीजेपी प्रदेश सरकार एवं लगातार बीजेपी के सांसद एवं विधायक देने के बाद भी सिहोरा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है पत्र के माध्यम से मांग की गई कि 2023 विधानसभा चुनाव आचार संहिता से पहले विधिवत जिला नही बनाया गया तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आमजन द्वारा सबक सिखाने की बात कही
