द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सिहोरा को अतिशीघ्र जिला बनाए जाने की मांग को लेकर गत मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सिहोरा जिले की अंतिम अधिसूचना का प्रकाशन करते हुए कलेक्टर और एसपी की तत्काल पदस्थापना की मांग की गई।
मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में बताया गया कि 16 अगस्त को सिहोरा नगर के समस्त आम नागरिकों ने सिहोरा जिला की मांग को लेकर संपूर्ण बंद का आह्वान किया। सिहोरा के समस्त व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण बंद रखे, स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर सिहोरा जिला की मांग का समर्थन किया। बस ऑपरेटर, बस, ऑटो चालकों ने नगर सीमा के अंदर अपने वाहनों को प्रवेश न करा कर जिले की मांग को बल दिया। कृषि उपज मंडी सिहोरा द्वारा भी मंडी बंद रखी एवं सिहोरा जिला बनाने संबंधी आग्रह आपसे लगातार दो वर्षों से आंदोलन कर किया जा रहा है। 21 अक्टूबर 2001 को तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सिहोरा जिला बनाने की घोषणा कर दी गई थी। दिनांक 11 अगस्त 2003 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिहोरा जिला संबंधी राजपत्र का प्रकाशन किया गया था। 5 जून 2004 को तत्कालीन सरकार मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा सिहोरा जिला बनाने को सार्वजनिक घोषणा की थी, परंतु आज तक जिला घोषित नहीं किया गया। ज्ञापन सौंपते समय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी पटेल, अशोक खरे, सुरेंद्र मिश्रा, बाबा कुरैशी, पूर्व पार्षद आलोक पांडे, राजेश पटेल, विजयंत साहू, पप्पू खान, केके सोनी, दिलीप जैन, डब्बू पाठक, शेख साबिर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
