द न्यूज़ 9 डेस्क कटनी |पप्पू उपाध्याय| जिला कटनी के बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत राम पाटन वीड के वनरक्षक सुयोग्य उपाध्याय का प्रशंसनीय कार्य को देखते हुए बहोरीबंद वन परीक्षेत्र अधिकारी रोहित जैन के सहयोग से 15 अगस्त 2021 के उपलक्ष पर कटनी मुख्यालय मे जिला वन परिक्षेत्र अधिकारी डीओएफओ , के द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया