द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में 24 कुंडीय यज्ञ, बाबा ताल सिहोरा में 29 नवंबर से संपन्न होना है, यज्ञ की सफलता हेतु जबलपुर से उपस्थित आचार्यों के माध्यम से कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।यज्ञ की सफलता हेतु , 24 गांव में दीप यज्ञ के माध्यम से यज्ञ के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया गया 24 गांव में दीवार लेखन , स्टीकर वितरण ,मंत्र लेखन वितरण, सत साहित्य का वितरण इत्यादि का संकल्प लिया गया है। इस श्रृंखला में जबलपुर टोली के साथ हरसिंगी, लाहौद, लमकाना, मोहला, धनगवा ,गुनेहरू मोहसाम इत्यादि गांव का भ्रमण किया गया है। बाबा ताल मैं संपन्न समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से जबलपुर से आचार्य धनेश्वर जी, गायत्री परिवार के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गर्ग, ए के त्रिवेदी ,भारत दुबे ,बलराम बर्मन ,वीरेंद्र पाठक वीरेंद्र पाटकर ,राम कुमार सेन , सतीश मिश्रा सतीश श्रीवास्तव ,राजकुमारी बर्मन सुषमा कलचुरी ,प्रभाती देवी, संध्या देवी इत्यादि उपस्थित रहे ।
