सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

कांग्रेस पार्टी के सभी दावेदारों ने विधानसभा सिहोरा 2023 जिताने का लिया संकल्प

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।  गत दिवस सोमवार को होटल यशराज खितौला में बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में सिहोरा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रायशुमारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह राठौर जबलपुर जिले के प्रभारी सुनील जैन जबलपुर जिले के सह प्रभारी विभास जैन जिला के कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन जिला संगठन मंत्री राजकिशोर पटेल और लगभग 2000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधानसभा सिहोरा के सभी दावेदारों से कांग्रेस पार्टी के विधानसभा सिहोरा के कार्यकर्ताओं से चर्चा रायशुमारी की। जिसमें सभी दावेदारों ने एक स्वर से संकल्प लिया कि टिकट किसी भी को मिले हम सभी दावेदार एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही वार्ड नंबर 9 की पूर्व पार्षद श्रीमती लीला बाई 36 महिलाओं के साथ कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई।

कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम में सुश्री कौशल्या गोटिया, पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खंपरीया पूर्व विधायक नन्हेंलाल धुर्वे डॉक्टर संजीव वरकडे सुश्री रुकमणी गोटिया मुन्ना सिंह मरावी श्रीमती जमुना मरावी सुश्री एकता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती प्रीति ठाकुर श्रीमती दुर्गा धुर्वे अशोक गोटिया ब्लॉक सिहोरा के प्रभारी लोकेश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस जन केशव मिश्रा सुबोध पांडे एडवोकेट राजकुमार तिवारी, श्याम शुक्ला पार्षद राजेश चौबे पार्षद आलोक पांडे पार्षद रमेश पटेल पार्षद अरशद खान पार्षद ममता गोटिया, जिला उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, रघुनाथ पटेल सुशील पांडे चंद्रभान चंद्रभान उमरलिया कुंडम ब्लॉक अध्यक्ष भवानी सिंह साहू गोसलपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबा कुरेशी अमोल चौरसिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव प्रकाश कुर रिया घनश्याम भैया राजेश पटेल सहित कांग्रेस के विधानसभा सिहोरा सिहोरा ब्लॉक गोसलपुर ब्लॉक कुंडम ब्लॉक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर में एकता की चर्चा तेज
सिहोरा विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में जहां जिला पंचायत सदस्य और युवा चेहरों के नाम से रोशन जहां एक तरफ सुश्री एकता ठाकुर के नाम को लेकर जमकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। तो वहीं दूसरी तरफ कांगेसजनों के अलावा अन्य पार्टी के लोग भी एकता ठाकुर को युवा दावेदार मानते है। और उन्हे टिकट दी जाने की चर्चा करते नजर आ रहे है। तो वहीं कुंड़म क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने कम समय में ही युवाओं मं अपनी अलग पहचान बना ली है। और उनका मानना है कि पार्टी अगर मौका देती है। तो पार्टी के किए गए वादो और जनता की उम्मीदों  पर खरा उतने का भरपूर प्रयास करूगी।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।