द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। कलेक्टर कटनी आशीष तिवारी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन मे दिनांक 25 सितंबर को अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय ,परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में आबकारी वृत्त बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम द्वेहुंटा गाता खेडा़ ,बरही थाना बहोरीबंद एवं ग्राम,सांडा़,राजापटी थाना बाकल मैं दविश दी गई दविश के दौरान प्लास्टिक के गुम्मो में भरे 825 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर,आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के 08प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया। जप्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 82,500/-है कार्यवाही में सहा. जिला आब. अधिकारी एस बी कोरी, मंशाराम उइके आब उप-निरीक्षक , केशव उइके, के के पटेल , एवं आब आरक्षक, रामसिंह, सैनिक रविशंकर तिवारी शामिल रहे ।









