द न्यूज 9 डेस्क दिल्ली, भारत। एक सुरक्षित व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए देश में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। देशभर में कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद बारी-बारी से लोगों को आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीन की डोज देना शुरू किया गया। हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से ऊपर के लोगों और फिर 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज लगने के बाद अब 1 मई से 18 साल अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू होनी है, लेकिन अब इस आयु वर्ग का टीकाकरण तय समय से शुरू नहीं हो सकेगा।
अभी तक राज्यों में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं
देश में आज यानी 1 मई से 18 आयु से अधिक उम्र वाले लोग कोविड वैक्सीन लगने की कवायद शुरू होने से पहले ही कई राज्यों से अभी तक कोविड की वैक्सीन नहीं पहुंचने की खबरें आ रही है और इन राज्यों की सरकार ने कहा है कि, कोरोना आपूर्ति न होने के कारण कल से 18-45 आयु वर्ग का कोरोना टीकाकरण शुरू नहीं होगा। अभी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, गोवा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, गुजरात, आंध्र प्रदेश और बिहार से इस तरह की खबरें आई है।
गोवा के सीएम सावंत ने बताया
हाल ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया- 18 से 45 साल के लोगों के लिए अभी तक वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है। वैक्सीन मिलते ही हम टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे। लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा, मैं लोगों से घर पर रहने और सरकार का सहयोग करने का आग्रह करता हूं।
चंडीगढ में भी कल से 18-45 आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने जानकारी देते हुए बताया- चंडीगढ में 18 से 45 आयु वर्ग का टीकाकरण 1 मई से शुरू नहीं होगा। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति के बाद ही शुरू होगा।
पंजाब में भी निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगा टीकाकरण
तो वहीं, पंजाब ब्डव् के हवाले से ये जानकारी मिली कि, श्श्पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण निर्धारित समय पर शुरू नहीं किया जा सकता।
हमें केंद्र सरकार से कोविशील्ड वैक्सीन की 1,22,000 डोज मिली है। आज हमें कोवैक्सिन की 42,000 डोज मिली है। 18 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की डोज देने में अभी एक हफ्ते का समय लगेगा। अभी वैक्सीनेशन शुरू करने की तिथि के बारे में कहना कठिन होगा।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी
1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की हमारी पूरी तैयारी है। जैसे ही वैक्सीन आ जाती है हम काम शुरू करेंगे। हमें उम्मीद है कि वैक्सीन समय पर आ जाएगी।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से भी ये जानकारी मिली है कि, श्श्18-45 आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण 1 मई से केंद्र शासित प्रदेश में शुरू नहीं हो पाएगा। टीका आपूर्ति शुरू होने के बाद वास्तविक टीकाकरण की तारीख की घोषणा की जाएगी। टीकाकरण केवल पंजीकरण के माध्यम से ही होगा।श्श्
दिल्ली के सीएम बोले-हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची
दिल्ली में कोरोना टीकाकरण की योजना के इस बारे में केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन कल से शुरू होना है। अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है। हम लगातार कंपनी के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि वैक्सीन कल या परसो तक आ जाएगी। कल या परसो पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आ रही है।
कोई तय नहीं है कि, टीकाकरण के लिए स्टॉक कब उपलब्ध होगा। हम टीके की तलाश में हैं, हमें करीब चार करोड़ खुराक की जरूरत है।
तेलंगाना जन स्वास्थ्य के महानिदेशक जी श्रीनिवास राव
गुजरात सरकार ने कहा– पर्याप्त संख्या में टीका न मिलने से वह तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान अभी शुरू नहीं करेगी।
तो वहीँ, आंध्र प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, श्श्टीके की खरीद में देरी से एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकता।श्श् इसके अलावा बिहार में भी 1 मई से टीकाकरण नहीं हो पाएगा, इस बारे में बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से यह बताया गया है कि, श्श्दूसरे सप्ताह से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का टीका लगेगा, बिहार में 18-45 साल के लोगों की आबादी करीब 5.46 करोड़ है।









