द न्यूज़ 9 डेस्क।कटनी।पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि दिनांक 24/3/ 22 को राजेस कुमार लोधी पिता रघुवीर प्रसाद लोधी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कारी पाथर अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी अंजो बाई के साथ उमरिया पान जा रहे थे जैसे ही यह लोग कारी पाथर सिद्ध बाबा के पास पहुंचे तभी पीछे से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनवी 3386 का चालक मोटरसाइकिल को तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से टक्कर मार दिया एक्सीडेंट से राजेश को चोटे आने से शासकीय अस्पताल उमरिया पान में भर्ती कराया गया।
जो राजेश की स्थिति खराब होने से पत्नी द्वारा जिला अस्पताल कटनी ले जाते समय रास्ते में मौत हो जाने से घर लाया गया जो आज दिनांक को मृतक राजेश के बड़े भाई सुरेश प्रसाद लोधी की सूचना पर थाना स्लीमनाबाद में मार्ग सदर कायम कर पीएम बाद मृतक का शव वार सान को कफन दफन हेतु सुपुर्द करते हुए मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध धारा 304 आईपीसी प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है