द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। आईएमए डीपीएल डॉक्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट अपने 28वें सत्र में प्रवेश कर गया है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक रविवार को मजे, फिटनेस, स्वास्थ्य और आनंद के लिए क्रिकेट खेलकर आनंदित महसूस करते है। टूर्नामेंट का अयोजन नर्मदा क्लब में मुख्य अतिथि नर्मदा क्लब के अध्यक्ष सीए संजय सेठ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरकारी मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डीन डॉ नवनीत सक्सेना द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस आयोजन में अध्यक्ष डॉ नीरज सेठी , डॉ मुकेश जोहरी, डॉ नीलकमल सुहाने, प्रोफेसर डॉ एफ सोलंकी, डॉ विनय चट्टानी, डॉ राजेश केवट, डॉ राज तिवारी, डॉ स्वतंत्र यादव, डॉ गोविंद झारिया और दिन प्रभारी डॉ अनुराग दुबे और अमित चौरसिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
साथ ही राष्ट्रीय कोच उमाशंकर यादव और उनकी टीम द्वारा भी सराहनीय योगदान रहा,
