द न्यूज 9 डेस्क कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी थाना बहोरीबंद मैं पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा निरीक्षक रेखा प्रजापति द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है


मामला यह है कि दिनांक 1/09/ 2021 की रात करीबन 10:00 बजे एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर यह देखा जा रहा था कि कुछ लोगों द्वारा एक लड़के को अपमानित करते हुए उसके सिर के बाल घोटे जा रहे थे जैसे ही वीडियो वायरल की खबर बहोरीबंद थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी अमन मिश्रा निरीक्षक रेखा प्रजापति के संज्ञान में आया तत्काल पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के रामपाटन गांव पहुंचे और वहां से प्रताड़ित हुए व्यक्ति को अपने साथ थाने लेकर पहुंचे और प्रताड़ित हुए व्यक्ति बरही निवासी भारत बर्मन द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई की रामपाटन निवासी लाल सिंह पटेल एवं गजराज पटेल निवासी रामपाटन अपने कुछ साथियों के साथ मुझे अपमानित करते हुए मेरे सर के बाल घोटे गए और मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया है भारत बर्मन की शिकायत पर श्री मिश्रा ने तत्काल एफ आई आर दर्ज की जिसमें धारा 294,323,355,304,506,34, मामला पंजीबद्ध किया जाकर मामले को जांच में लिया है