द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर एवं स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह पर कार्यालय जनपद पंचायत मझौली में जनपद अध्यक्ष श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के स्वागत ,पश्चात सर्वप्रथम स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया।उन्हें स्वच्छता किट प्रदान की गई। इसके पश्चात अभियान के अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले दो ग्राम रोजगार सहायक को स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया। तत्पश्चात मानव श्रृंखला बनाते हुए एक वृक्ष मां के नाम पर संकल्प को चरितार्थ करने हेतु सभी उपस्थित जनों को वृक्ष बांटे गए। अध्यक् द्वारा श्रमदान के माध्यम से समस्त कर्मचारियों अधिकारियों के सहित कार्यालय परिषद की सफाई की और सभी को स्वच्छता के पालन हेतु प्रेरित किया। एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष रमेश झारिया, जिलासदस्य राजेश सिंह,जनपद पंचायत मझौली मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत सगोडी दीपक साहू , पिपरिया,अजय साहू रानीताल राज व्यास , कांकरदेही आकाश राजपूत,आदि के सरपंच जनपद पंचायत मझौली के प्रभारी बीपीओ भगवान दास साहू , ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन मझौली श्रीमति श्वेता निगम एवं बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं और एकल अभियान संघ मझौली की बहने एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन में दीपक साहू द्वारा सभी को वृक्ष बांटे गए
