द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। शीर्षक पढ़कर आप थोड़ा सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर यह कहानी क्या है। परन्तु जब आप इस पूरे कार्यक्रम को समझेगे तो आपके भी पैर तले ज़मीन खिसक जाएगी।
जबलपुर जिले की सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में अचानक एकाएक अवैध उत्खनन विधानसभा चुनाव के बाद जमकर धड़ल्ले से खुलेआम होना आम बात हो गई परन्तु अचानक एकदम से अवैध खनन माफिया इतना सक्रिय होकर अवैध उत्खनन कर क्यों रहे है। कारण क्या था जब इसके पीछे की सच्चाई सामने आई तो पता एक नई फॉर्च्यूनर कार के चक्कर मे खुली छूट मिल गई है। और कही भी कुछ भी खनन करो पूरा समर्थन रहेगा बस एक सफेद पोश नेता को नई फॉर्च्यूनर कार बस गिफ्ट में देदो। और जितना मर्जी जहाँ जहाँ अवैध उत्खनन करना हो और जिस खनिज का करना हो धडल्ले से करो।
विधानसभा चुनाव के बाद जमकर सक्रिय हो गया खनिज माफिया
सिहोरा तहसील में पूर्व में थोड़ा बहुत या कह ले छूटपुट ही खनिजों की चोरियां हुआ करती थी। और कहीं कहीं अवैध उत्खनन ही हुआ करता था। परन्तु नगर में जमकर चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के बाद एक सफेद पोश नेता ने खनिज माफियों को खुली छूट के साथ संरक्षण भी दे दिया कि जिसकी मर्जी जहाँ पर खनन करना हो कर लेवे बस एक नई फॉर्च्यूनर कार बस गिफ्ट में देदो।
सिहोरा में है खनिजों का भंडार
सिहोरा और आसपास के ग्रामीण छेत्रो में मैग्नीज, आयरन, मुरुम, रेत, बाक्साइड, रेड ऑक्साइड, जैसे अनेक खनिजों का अपार भंडार है। जिसके चलते सफेद पोश नेता ने खनिज चोरों से नई फॉर्च्यूनर कार की मांग कर डाली और बदले में खुली छूट भी देदी की जहाँ पर अवैध उत्खनन करना हैं कर डालो बस कैसे भी नई फॉर्च्यूनर कर गिफ्ट कर दो बाकी मेरा पूरा समर्थन रहेगा। और इन सफेद पोश नेता द्वारा अनेक जगहोँ पर हो रहे अवैध उत्खन पर हो रही अनेक कार्यवाही और खनिज चोरों के बचाव में फ़ोन भी किये जाने की चर्चा जोरो पर हैं ।
