सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » मौसम के बदले मिजाज – हल्की बारिश और बढ़ेगी ठंड, बदली छाने व आसमान की बदलती करवट ने किसानों की बढ़ी चिंता

मौसम के बदले  मिजाज – हल्की बारिश और बढ़ेगी ठंड, बदली छाने व आसमान की बदलती करवट ने किसानों की बढ़ी चिंता

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सोमवार को आसमान पर छाए बादलों के बीच ठंड दिन भर रही। वहीं शाम के समय लगभग 6 बजे हल्की बारिश होती रही।क्षेत्र में दो दिनों से आसमान में बदरी छाई हुई है। आसमान  पर बदरी अभी भी छाए रहने से बारिश होने की आशंका ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बदली छाने व आसमान की बदलती करवट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

इन दिनों क्षेत्र में किसान तेजी से धान की कटाई कर खेतों से धान को खलिहान में लाकर मिसाई के कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं कई किसान हैं इनका धान अभी भी खेतों में कटा पड़ा हुआ है। वहीं कइयों का खलिहानों में मिसाई के लिए खुला पड़ा हुआ है। ऐसे में मौसम में अचानक से हुए परिवर्तन पर किसानों का चिंता करना भी जाहिर सी बात है। उन्हें भय है कि यदि और बारिश हो गई तो उनकी फसल भीग कर खराब हो जाएगी। फसल के पककर तैयार होकर कटकर रखे होने से मौसम के मिजाज से किसान परेशान हैं कि यदि इसके बाद मिसाई के वक्त बारिश हुई तो उनकी हुई फसल खराब हो जाएगी और उनके करे कराए मेहनत पर भी पानी फि‍र जाएगा।कई किसानों ने बताया कि उनकी फसल की कटाई होने के बाद खेतों में धान के ढेर लगे हैं मजदूरों की समस्या के चलते खेतों में पड़ी फसल को घर तक नहीं लाए इससे उन्हें खासा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। आसपास के किसानों बताया कि बारिश के आसार तो लग रहे हैं। अन्य जगहों पर हल्की हुई बारिश के कारण यहां आसमान में बादल छाए हुए है जो कि सोमवार को भी दिन भर बने रहें। यदि हम बात करे फसलों पर इसके असर की तो सरसों- तेवरा की फसलों में बादलों के रहने से माहू का प्रकोप हो सकता है। इससे फसल चौपट होगी। वहीं गेंहूू और चने पर ठंड बढ़ने पर कोई नुकसान नहीं होगा उन्होंने बताया कि बदरी के छटते ही तेजी से ठंड बढ़ेगी।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।