सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

पिछले वर्षों का नहीं मिला किराया, जेवीएस में नहीं करेंगे भंडारण, वेयरहाउस संचालकों का बैठक में निर्णय

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा-मझौली वेयरहाउस संघ ने गौरी तिराहा स्थित कार्यालय में एक आपात बैठक कर निर्णय लिया है कि सरकार की जेवीएस स्कीम के तहत कोई भी भंडारण नहीं किया जाएगा। बैठक में वेयरहाउस संचालकों का स्पष्ट कहना था कि सरकार को घटी का प्रतिशत बढ़ाकर ही भंडारण कराना चाहिए। आगे कहा कि लगातार हो रही घाटा एवं विगत 3 से 4 वर्षों से किराया सरकार द्वारा नहीं दिए जाने के कारण जबलपुर वेयर हाउस यूनियन के अंतर्गत सिहोरा गोसलपुर, मझौली द्वारा वर्ष 24-25 में धान भंडारण के लिए सरकार को अधिग्रहण कराकर धान भंडारण में सहमति दी है। अधिग्रहण में सरकार को 42 रुपए प्रति क्विंटल का फायदा होगा, जिससे लगभग सिर्फ जबलपुर जिले में करोड 3 करोड़ रूपये माह का लाभ होगा। यदि पुरे प्रदेश में अधिग्रहण किया जाता है, तो लगभग कई करोड़ो का लाभ होगा और वेयर हाउस भी आसानी से मिल जाएंगे तथा स्कन्ध का रखरखाव भी उचित होगा ।

वेयरहाउस संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब

बैठक में बताया गया कि क्षेत्र के सभी वेयरहाउस संचालकों की सरकार की कार्यप्रणाली एवं निचले स्तर के अधिकारियों की उदासीनता के चलते एवं विगत वर्षों का किराया न मिलने से आर्थिक स्थिति बेहद खराब है,

जिसका नतीजा यह है कि संचालक अपनी जमीन तक बेचने मजबूर हो रहे हैं, पर इस सबसे सरकार को शायद कोई फर्क नहीं पड़ता और न ही वह इनकी स्थिति को समझ रही है। सरकार और उनके कर्ता धर्ता धान तो खरीदकर वेयरहाउस में रखवा देते हैं और जब किराया की बात संचालक करते हैं तो उनसे तरह-तरह के बहाने बनाकर समय काटते हैं।

पहले पिछले सालों का बाकी किराया दे सरकार

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जेवीएस के तहत कोई भी भंडारण नहीं किया जाएगा तथा जब तक पिछला किराया एवं धान सुखत 6 प्रतिशत नहीं की जाती तब तक भंडारण नहीं होगा।
जबलपुर वेयरहाउस संगठन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि जेव्हीएस स्कीम में धान के भंडारण सूखत के चलते उन्हें लगातार नुकसान हो रहा है। 2 फीसद सूखत, भंडार की गई धान में कीटनाशक का छिड़काव चौकीदार की व्यवस्था सहित अन्य खर्च होने के बाद भी उन्हें नुकसान ही हो रहा है। ऐसे में शासन उनके वेयरहाउसों का अधिग्रहण कर उपार्जन केंद्र स्थापित करें। 2.50 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से वेयरहाउस का अधिग्रहण करने के लिए तैयार हैं। यदि उनके वेयर हाउस का सरकार अधिग्रहण नहीं करती है तो वह धन भंडारण का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।

इस अवसर पर जबलपुर वेयरहाउस यूनियन अध्यक्ष सुशील शर्मा, सिहोरा मझौली अध्यक्ष वीरू शुक्ला, दीपक पटेल गोसलपुर, सुरेंद्र मिश्रा, अतुल जैन, विनय जैन, दिनेश पटेल, नितेश राय, मनोज कोष्टा, दिनेश पहरिया, अमित पटेल, प्रकाश ठाकुर, सियोल जैन, गुड्डू कुरैशी, राजा पटेल, अरुण पटेल, शिव पटेल, हरी सिंह, मनोज असाटी, दीपा तनेजा, शैलेश गुप्ता, दिलीप सिंह, अंशुमान अवस्थी सहित अनेक वेयरहाउस संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।