द न्यूज 9 डेस्क।कटनी।कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन मे दिनांक 08 सिंतबर को अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय ,परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत्त क्रमांक 03 के अंतर्गत ग्राम हिरवारा, सलैया एवं गाताखेड़ा ,केवलारी में आबकारी विभाग द्वारा दविश के दौरान 74 पाव देशी मदिरा प्लेन, 55 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 34 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की कुल 163 पाव प्रत्येक में 180 उस् की धारिता से 29.34 बल्क लीटर जप्त कर, जिसकी कीमत लगभग 15732/- आंकलन किया गया ,आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में सहा. जिला आब. अधिकारी मंशाराम उइके ,आब उप-निरीक्षक अतुल कुटार , केशव उइके, के के पटेल , आंचल प्रजापति एवं आब आरक्षक, रामसिंह, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी किसन लाल बराडिया सैनिक प्रभु लाल सैन का योगदान रहा









