द न्यूज 9 डेस्क्।जबलपुर।सिहोरा – नगर के अरुणाभ घोष स्टेडियम को सुरक्षित करने की मांग को लेकर सिहोरा क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने विधायक नंदनी मरावी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है की सिहोरा में खेल प्रतिभाओं के लिए एक मात्र खेल मैदान अरुणाभ घोष स्टेडियम है जो आकार में बहुत छोटा है और इसमें समय समय पर हर तरह की खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहते हैं। वर्तमान में नगर के सौंदर्यीकरण हेतु डिवाइडर रोड का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण स्टेडियम की बाउंड्री बाल टूटने का खतरा है और इससे इसका आकार भी छोटा हो जायेगा इसलिए स्टेडियम के सामने स्थित शासकीय भूमि डिवाइडर का निर्माण किया जाने सहित अनेक मांगे शामिल थी।
इन क्रिकेट क्लब ने की मांग
स्टेडियम को सुरक्षित करने की मांग करने वालों में व्याइज, सनराइजर्स, नवनीत,जूही, डायमंड,आर एस एस, सिहोरा एकेडमी, इलेवन फाइटर, सिविल लाइन क्रिकेट क्लब सहित अन्य क्लब शामिल हैं।
ये रहे उपस्थित
विधायक को ज्ञापन देते समय क्रिकेट क्लब के पी व्ही संजय, सुनील दुबे, द्वारका कोरी, दीपक सेलर,दानिश, अनिल दुबे, वीरेंद्र तिवारी, विपिन नौगरहिया, साकेत पांडे,शिवा राय,अजय शुक्ला, विकास तिवारी,भोलू परौहा आदि उपस्थित रहे ।