द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा।आजादी का अमृत महोत्सव स्वाधीनता दिवस उत्साह, उमंग हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज शासकीय कार्यालय स्कूल कॉलेजों के साथ हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया। सिहोरा में स्वाधीनता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अरुणाभ घोष स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य एवं नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका सिहोरा और जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली गई। शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े जाएंगे और सी एम राइस विद्यालय सहित अनेक विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की एवं बच्चों को नगद राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया गया साथ ही अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, जप उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, अभिषेक परोहा, पार्षद रंजना शुक्ला, पार्षद बेवी पाल, पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा,पार्षद प्रमोद चौधरी, राजा मोर, मनेंद्र अग्निहोत्री, अरुण जैन,विनोद मास्टर, विनय पाल, सहित अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडेय,तहसीलदार राकेश चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, देवेंद्र व्यास, सतीश अवस्थी, रामचरण पटेल, के के पटेल, सन्तोष सूर्यवंशी,कपिल गर्ग,अनिल वर्मा, द्वारका कोरी,सन्तोष तिवारी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, श्याम चौधरी, संतोष बैगा, रोहित ठाकुर, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,

नगर पालिका कार्यालय- सिहोरा में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, देवेन्द्र व्यास, सन्तोष सूर्यवंशी, अनिल वर्मा, द्वारका कोरी, सन्तोष तिवारी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, श्याम चौधरी, संतोष बैगा, रोहित ठाकुर, सहित अधिकारी कर्मचारी गन व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
तहसील कार्यालय -सिहोरा में एसडीएम आशीष पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर तहसीलदार राकेश चौरसिया, आर आई अम्बकेश्वर बड़गैया, पटवारी राहुल तिवारी, सत्यनारायण मिश्रा, सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे, ।
विधायक कार्यालय – सिहोरा में विधायक प्रतिनिधि किशन जानवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक परौहा, राजेश दाहिया, अनुपम सराफ, माधव मिश्रा, बालमुकुंद चौबे, सुग्रीम श्रीवास, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत सिहोरा- में जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर सतीश अवस्थी, रामचरण पटेल, केके पटेल, रामचरण पटेल, कपिल गर्ग, सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
एसडीओपी कार्यालय – में एसडीओपी भावना मरावी, द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुकेश राजपूत, नीरज चौरसिया, सहित स्टाफ उपस्थित रहा,
सिहोरा थाना में- टीआई गिरीश धुर्वे द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर एस आई राविन कन्नौज, महेंद्र जाटव, मोहम्मद इकबाल, लालसिंह, संतराम , संजीत, परमजीत, संजीत, राहुल, लक्ष्मी, हीरा, संतोष, सुनील, सहित स्टाफ उपस्थित रहा,
खितौला थाने में – टीआई जे. मशराम ध्वजारोहण द्वारा किया गया इस अवसर पर थाना स्टाफ मौजूद रहा।

ग्राम पंचायत झिंगरई- में ध्वजारोहण प्रगति जितेन्द्र दीवान द्वारा किया गया इस अवसर पर किसान समाज संगठन के जितेंद्र दीवान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,

ग्राम पंचायत जुनवानी – में ध्वजारोहण सरपंच विनय पटेल द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव दीपक गुप्ता, रोजगार सहायक मनीष पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें।
ग्राम पंचायत छनगवां – में ध्वजारोहण सरपंच रामकृष्ण पटेल द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत तलाड़- में ध्वजारोहण सरपंच श्रीमती विनीता श्रीवास द्वारा किया गया इस अवसर पर उप सरपंच लखन महोबिया, सचिव शत्रुघन झारिया, रोजगार सहायक अजीत यादव, सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे,
ग्राम पंचायत केवलारी- में ध्वजारोहण श्रीमती मोनू धनंजय परोहा द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत घुटना – में ध्वजारोहण सरपंच कृष्ण कुमार दुबे द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत मुकरा- में ध्वजारोहण सरपंच राकेश कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर सचिव अशोक गोस्वामी, रोजगार सहायक धर्मेंद्र चक्रवर्ती सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत सैलवारा- में ध्वजारोहण सरपंच जानकी बाई द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव राम मिलन यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत खितौला खम्परिया – में ध्वजारोहण सरपंच दिलीप विश्वकर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव राम मिलन यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे,
ग्राम पंचायत खबरा- में ध्वजारोहण सरपंच कपिल देव कोरी द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव आशीष साहू, रोजगार सहायक रमाकांत पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत घुघरी नवीन – में ध्वजारोहण सरपंच मंजू दशरथ सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर उपसरपंच अमोल पटेल, सचिव विनोद तिवारी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
ग्राम पंचायत खुडाबल – में ध्वजारोहण सरपंच गजेन्द्र खम्परिया द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव सुम्मत कुशवाहा, रोजगार सहायक राम मनोहर कुशवाहा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें,
इसके अलावा सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और आजादी का 76वां महोत्सव धूमधाम उमंग और उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।









