द न्यूज़ 9 डेस्क। कटनी। कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम निमियाहार, अधारकाप, चक्की घाट एवं वृत बड़वारा के अंतर्गत ग्राम सलैया सिहोरा में छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में देशी मदिरा मसाला और प्लेन एवं महुआ लाहन जप्त की गई । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34 (1) के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 में कुल 06 अपराधिक प्रकरण एवं वृत बड़वारा में 02 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं । छापामार कार्यवाही में कुल 615 किलोग्राम महुआ लाहन और कुल 33 पाव देशी मदिरा प्लेन और मसाला बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 64 हज़ार 285 रुपए है । छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी आबकारी उपनिरीक्षक केशव प्रसाद उइके, अतुल कुटार, के. के. पटैल आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, सी पी त्रिपाठी,राम सिंह, किशन लाल , प्रभुलाल सेन का योगदान रहा है ।
