द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। जबलपुर सांसद आशीष दुबे की मनसानुसार टीम आशीष दुबे द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोड़ा मे सांसद प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया
जिसमे 70% प्रतिशत से अधिक अंक लाने बाले 24 प्रतिभामान छात्र छात्राओं को सील्ड मैडल एवं 90.6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप करने बाली छात्रा स्नेहलता पटेल एवं राज पाटेकार को 5000- 5000 रुपये नगद राशी देकर सांसद प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी, संकुल प्राचार्य डिसुजा मैडम, नीलू वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल, उदय पटेल, संजू शुक्ला, विपिन पांडे, दीपक साहू, अनुज परोहा, रिंकू साहू, अमित तिवारी एवं समस्त विद्यालय परिवार सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।









