द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। विगत 30 साल से चलती आ रही आईएमए डॉक्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के 30वे संस्करण का फाइनल मैच अंतिम मुकाबला डॉ टी ऐन छत्तानी एकादश और डॉ सी आर भंडारी एकादश के बीच खेला जाएगा। दोनो टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने को फाइनल में प्रवेश दिलाया है।
दोनों टीमें जबरदस्त फार्म में चल रही है। डॉ टी ऐन छत्तानी एकादश ने लगातार बेहतर टीम गेम दिखाया हे। जहां पुराने धुरंधर विनय, योगेश, गोविंद अनुराग और राजेश लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं वहीं नवोदित खिलाड़ी दीपांशु ने बढ़िया खेल दिखाया है। इस टीम के सबसे विशेष खिलाड़ी उजैर है जिन्होंने लगभग हर मैच में टीम को जीत का रास्ता दिखाया हे। उन्हें काफी नीचे भेजा जाता है उनके प्रदर्शन से लगता है की टीम उनका पूरा उपयोग नहीं कर पा रही हैं। टीम की गेंदबाजी भी बढ़िया हे। योगेश, गोविंद, विनय और केवट ने लगातार कंजूशी भरी गेंदबाजी की हे और लगातार विकेट चटकाए है। यह टीम प्रतियोगिता में दो बार सौ से कम के स्कोर को डिफेंड कर पाई है।
डॉ सी आर भंडारी एकादश ने एक धीमी शुरआत की थी पर जैसे जैसे प्रतियोगिता बढ़ी इस टीम ने लय पकड़ ली है। सेमीफाइनल में जिस तरह से इन्होंने प्रतियोगिता के फेवरेट टीम को एक इकतरफा मैच में हराया है। निसार ने प्रतियोगिता की सबसे तेज सेंचुरी मात्र 33 गेंदों में लगा कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए अपना दावा रखा ही। इवर ग्रीन राजन धुरंधर सनील, जुझारू उमामहेश साकेत मोहसिन महर्षि ने लगातार अच्छी बेटिंग की हे। राम की बालिंग ने उनके पांचवे गेंदबाज की जगह को भर दिया है।
फाइनल मुकाबला दिलचस्प होगा। दोनो टीमों के खिलाड़ी अपनी जान इस अंतिम मैच में लगाने के लिए तैयार हैं।
इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर के दर्शक के रूप में चिकित्सा क्षेत्र में शहर के जानेमाने चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। एवं डॉ अनिल गुप्ता मालिक सर की अगुवाई में
चेयरमैन श्री डॉ सेठी सर सीईओ डॉ मंडावे सर, डॉ राहुल शुक्ला जी डॉ अमरेंद्र पांडे जी डॉ गोविन्द जी डॉ यादव जी द्वारा सभी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते दिखेंगे एवं टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उपलब्धि के समापन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।