द न्यूज 9 डेस्क। कटनी।। बहोरीबंद रीठी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुआं, सलैया, खड़रा, आमोच, धनगवां, भटकवां नीमखेड़ा ,बड़खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों पर कांग्रेस पार्टी के नेता डॉक्टर आरके यादव द्वारा जनसंपर्क यात्रा की जा रही है यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कुआं की सड़क बनी तालाब के बीच खड़े होकर भाजपा की उपलब्धियों पर निशाना साधा और रहवासियों से कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाये। और साथ ही यह भी कहा कि हमारे द्वारा जनता की सभी समस्याओं का पूर्ण निराकरण किया जाएगा और मैं आपके क्षेत्र का निवासी हूं जब तक अपने क्षेत्र का निवासी विधायक बनकर नहीं आएगा तब तक क्षेत्र का विकास असंभव है, जनसंपर्क यात्रा के इस मौके पर रामशंकर नायक, राममिलन नायक, अवधेश यादव, छोटे लाल ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, बारेलाल सेन, जनार्दन यादव, रामचंद्र नायक, एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









