द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। विगत दिनों वार्ड नम्बर 15 खितौला बाजार लखराम मोहल्ला निवासी राजेन्द्र मिश्रा की पुत्री परी उर्फ मिंकू मिश्रा उम्र 15 साल 10 सितम्बर रात्रि 9 बजे अचानक गायब हो गई जिसकी गुमशुदगी की रिर्पोट परिजनो ने खितौला थाने में दर्ज कराई है । परिजनो ने सभी जगह अपनी पुत्री पता लगा लिया पर अभी तक उसका कही पता नही चला वे बहुत चिंतित है की आखिर अचानक परी कहा चली गई पुलिस भी अपने स्तर पर पता लगा रही है । परिजनो का कहना है की बालिका के बारे में जिसको सुचना मिले तो वह किसी भी नजदीकी थाने या खितौला थाने में या घर के नम्बर 7489747279 पर जानकारी देने का कष्ट करे।









