सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

हनुमान जन्मोत्सव पर भगवामय हुआ सिहोरा, धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।  रामभक्त प्रभु श्री हनुमान का जन्मोत्सव गत मंगलवार को सिहोरा नगर एवं उपनगर खितौला के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। एवं विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कटरा मोहल्ला से प्रारंभ होकर सिहोरा के प्रमुख्य मार्गो से होकर खितौला भ्रमण के बाद सिहोरा पुराना बस स्टैण्ड में सम्पन्न हुई।

जगह जगह हुआ स्वागत
नगर में निकाली गई विशाल वाहन रैली का अनेक स्थानों पर नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं हनुमानभक्तों पर सिहोरा झंडा बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, एवं बनवारी दास सेवा समिति द्वारा विश्रामगृह के सामने भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

दिन भर चले मंदिरो मे भण्डारे
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में देर रात तक भंडारों का दौर चलता रहा जिसमें सिहोरा रोड रेल्वे स्टेशन के पास स्थित हनुमान मंदिर,सिविल कोर्ट के सामने,पुराना बस स्टेण्ड के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, विश्राम गृह के सामने बनवारीदास जी महाराज सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा एवं बाबाशाला, सरावगी मोहल्ला, हरियाणा गैरिज के सामने, ज्वालामुखी तिराहा वार्ड क्रमांक 2,नया बस स्टेंड सहित अनेक स्थानों में श्री हनुमान मंदिरो में दिनभर भण्डारे चलते रहे।
हिन्दू उत्सव समिति ने किया आभार व्यक्त
हिन्दू उत्सव समिति ने ऐतिहासिक वाहन रैली को सफलतापूर्वक सपन्न कराने में सहयोग के लिये समस्त हिन्दू समाज,जनप्रतिनिधियों,पुलिस, प्रशासन, पत्रकारों,नगर पालिका सहित आम नागरिको के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।